पोहरी से पदयात्रा शुरू सैकडो भक्त भी दर्शन के लिए साथ मे
22 किमी की पदयात्रा में जगह जगह हो रहा स्वागत
क्षेत्र की अमन शांति हेतु माता से करेंगे प्रार्थना
पोहरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भदेरा में विराजमान माता के मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं में विशेष आस्था है। क्षेत्र में सुख, समृद्धि और अमन शांति बनी रहे इसके लिए सप्तमी के दिन गुरूवार को राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा परिवार सहित भदेरा माता मंदिर पर मत्था टेकेंगे। माता के दर्शनों हेतु सुबह 7 बजे से राज्यमंत्री राठखेड़ा के घर से गाजे बाजे के साथ पदयात्रा प्रारंभ होंगी। पदयात्रा के दौरान माता के भक्तगण भी शामिल होंगे जो पोहरी से भदेरा तक पदयात्रा के साथ रहेंगे। यहां बता दें कि भदेरा माता मंदिर के प्रति सप्तमी का विशेष महत्व है। माना जाता है कि सप्तमी के दिन जो भक्त माता के मंदिर में मत्था टेकने के लिए आते हैं माता उन भक्तों की मनोकामना अवश्य पूरी करती है। इसी श्रद्धा भक्ति से प्रभावित होकर जीतू राठखेड़ा क्षेत्र में सुख शांति हेतु माता से प्रार्थना करेंगे कि उनके पिता राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के विधानसभा क्षेत्र में सुख समृद्धि बनी रहे।
Be First to Comment