Press "Enter" to skip to content

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली इनिंग में पांच विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं। फिलहाल बेन स्टोक्स (50) और जॉनी बेयरस्टॉ (44) क्रीज पर हैं। दिन का खेल शुरू होते ही दूसरे ओवर में अश्विन ने भारत का आखिरी DRS भी इस्तेमाल कर लिया, जो भारत के खिलाफ गया। इससे पहले भारतीय टीम मैच के दूसरे दिन पहली इनिंग में 455 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 103/5 रन था। बेयरस्टॉ को मिला जीवनदान… – 68.5 ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ को एक जीवनदान मिला। जब जयंत यादव की बॉल पर विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया। – बेयरस्टॉ ने शॉर्ट मिडविकेट पर हवा में शॉट खेला, जहां फील्डिंग कर रहे कोहली इस कैच को लेने से चूक गए। – उस वक्त बेयरस्टॉ 43 रन पर बैटिंग कर रहे थे। दूसरे दिन कैसे गिरे इंग्लैंड के विकेट – पहली इनिंग में इंग्लैंड की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही कप्तान कुक आउट हो गए। – इसके बाद तो थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार टीम के विकेट गिरते रहे। जो रूट को छोड़ कोई बैट्समैन इंडियन बॉलर्स का सामना नहीं कर सका। – इंग्लैंड को पहला झटका तीसरे ही ओवर में लगा, जब मो. शमी ने कप्तान एलेस्टेयर कुक (2) को बोल्ड कर दिया। – इस दौरान शमी की बॉल से ऑफ स्टम्प भी टूट गया। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 4 रन था। – इसके बाद अगले कुछ ओवर्स तक जो रूट और हसीब हमीद ने अच्छा खेल दिखाया और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। – इंग्लैंड को दूसरा झटका 20.6 ओवर में लगा, जब एक रिस्की रन लेने की कोशिश में हसीब हमीद (13) रनआउट हो गए। – अब टीम का स्कोर दो विकेट पर 51 रन हो गया था। अभी टीम के स्कोर में 21 रन और जुड़े ही थे कि इंग्लैंड को तीसरा झटका भी लग गया। – बेन डकेट (5) आउट होने वाले तीसरे प्लेयर रहे। उन्हें 27.3 ओवर में आर. अश्विन ने बोल्ड कर दिया। – इसके कुछ ही ओवर बाद अश्विन ने 31.5 ओवर में जो रूट (53) को भी पवेलियन लौटा दिया। रूट का कैच उमेश ने लिया। – जयंत यादव ने मोईन अली (1) को lbw कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 5/80 रन था। – दूसरे दिन भारत के लिए अश्विन ने दो तो वहीं शमी और जयंत ने 1-1 विकेट लिया। पहली इनिंग में भारत ने बनाए 455 रन – शुक्रवार सुबह भारत ने 317/4 रन के कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम के बाकी 6 बैट्समैन 138 रन और जोड़कर आउट हो गए। – पहली इनिंग में भारत की ओर से विराट कोहली (167) हाईएस्ट स्कोरर रहे। – वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 119 और आर. अश्विन ने 58 रन बनाए। अश्विन ने पहले टेस्ट में भी हाफ सेन्चुरी लगाई थी। – जयंत यादव ने डेब्यू मैच में 35 रन की जरूरी इनिंग खेली। इसके अलावा बॉलिंग के दौरान एक विकेट भी लिया। – इंग्लैंड के लिए मोईन अली और जेम्स एंडरसन ने 3-3 विकेट झटके।

 भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली इनिंग में पांच विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं। फिलहाल बेन स्टोक्स (50) और जॉनी बेयरस्टॉ (44) क्रीज पर हैं। दिन का खेल शुरू होते ही दूसरे ओवर में अश्विन ने भारत का आखिरी DRS भी इस्तेमाल कर लिया, जो भारत के खिलाफ गया। इससे पहले भारतीय टीम मैच के दूसरे दिन पहली इनिंग में 455 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 103/5 रन था। बेयरस्टॉ को मिला जीवनदान…
– 68.5 ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ को एक जीवनदान मिला। जब जयंत यादव की बॉल पर विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया।
– बेयरस्टॉ ने शॉर्ट मिडविकेट पर हवा में शॉट खेला, जहां फील्डिंग कर रहे कोहली इस कैच को लेने से चूक गए।
– उस वक्त बेयरस्टॉ 43 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
दूसरे दिन कैसे गिरे इंग्लैंड के विकेट
– पहली इनिंग में इंग्लैंड की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही कप्तान कुक आउट हो गए।
– इसके बाद तो थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार टीम के विकेट गिरते रहे। जो रूट को छोड़ कोई बैट्समैन इंडियन बॉलर्स का सामना नहीं कर सका।
– इंग्लैंड को पहला झटका तीसरे ही ओवर में लगा, जब मो. शमी ने कप्तान एलेस्टेयर कुक (2) को बोल्ड कर दिया।
– इस दौरान शमी की बॉल से ऑफ स्टम्प भी टूट गया। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 4 रन था।
– इसके बाद अगले कुछ ओवर्स तक जो रूट और हसीब हमीद ने अच्छा खेल दिखाया और कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
– इंग्लैंड को दूसरा झटका 20.6 ओवर में लगा, जब एक रिस्की रन लेने की कोशिश में हसीब हमीद (13) रनआउट हो गए।
– अब टीम का स्कोर दो विकेट पर 51 रन हो गया था। अभी टीम के स्कोर में 21 रन और जुड़े ही थे कि इंग्लैंड को तीसरा झटका भी लग गया।
– बेन डकेट (5) आउट होने वाले तीसरे प्लेयर रहे। उन्हें 27.3 ओवर में आर. अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
– इसके कुछ ही ओवर बाद अश्विन ने 31.5 ओवर में जो रूट (53) को भी पवेलियन लौटा दिया। रूट का कैच उमेश ने लिया।
– जयंत यादव ने मोईन अली (1) को lbw कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 5/80 रन था।
– दूसरे दिन भारत के लिए अश्विन ने दो तो वहीं शमी और जयंत ने 1-1 विकेट लिया।
पहली इनिंग में भारत ने बनाए 455 रन
– शुक्रवार सुबह भारत ने 317/4 रन के कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम के बाकी 6 बैट्समैन 138 रन और जोड़कर आउट हो गए।
– पहली इनिंग में भारत की ओर से विराट कोहली (167) हाईएस्ट स्कोरर रहे।
– वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 119 और आर. अश्विन ने 58 रन बनाए। अश्विन ने पहले टेस्ट में भी हाफ सेन्चुरी लगाई थी।
– जयंत यादव ने डेब्यू मैच में 35 रन की जरूरी इनिंग खेली। इसके अलावा बॉलिंग के दौरान एक विकेट भी लिया।
– इंग्लैंड के लिए मोईन अली और जेम्स एंडरसन ने 3-3 विकेट झटके।
 भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली इनिंग में पांच विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं। फिलहाल बेन स्टोक्स (50) और जॉनी बेयरस्टॉ (44) क्रीज पर हैं। दिन का खेल शुरू होते ही दूसरे ओवर में अश्विन ने भारत का आखिरी DRS भी इस्तेमाल कर लिया, जो भारत के खिलाफ गया। इससे पहले भारतीय टीम मैच के दूसरे दिन पहली इनिंग में 455 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 103/5 रन था। बेयरस्टॉ को मिला जीवनदान…
– 68.5 ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ को एक जीवनदान मिला। जब जयंत यादव की बॉल पर विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया।
– बेयरस्टॉ ने शॉर्ट मिडविकेट पर हवा में शॉट खेला, जहां फील्डिंग कर रहे कोहली इस कैच को लेने से चूक गए।
– उस वक्त बेयरस्टॉ 43 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
दूसरे दिन कैसे गिरे इंग्लैंड के विकेट
– पहली इनिंग में इंग्लैंड की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही कप्तान कुक आउट हो गए।
– इसके बाद तो थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार टीम के विकेट गिरते रहे। जो रूट को छोड़ कोई बैट्समैन इंडियन बॉलर्स का सामना नहीं कर सका।
– इंग्लैंड को पहला झटका तीसरे ही ओवर में लगा, जब मो. शमी ने कप्तान एलेस्टेयर कुक (2) को बोल्ड कर दिया।
– इस दौरान शमी की बॉल से ऑफ स्टम्प भी टूट गया। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 4 रन था।
– इसके बाद अगले कुछ ओवर्स तक जो रूट और हसीब हमीद ने अच्छा खेल दिखाया और कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
– इंग्लैंड को दूसरा झटका 20.6 ओवर में लगा, जब एक रिस्की रन लेने की कोशिश में हसीब हमीद (13) रनआउट हो गए।
– अब टीम का स्कोर दो विकेट पर 51 रन हो गया था। अभी टीम के स्कोर में 21 रन और जुड़े ही थे कि इंग्लैंड को तीसरा झटका भी लग गया।
– बेन डकेट (5) आउट होने वाले तीसरे प्लेयर रहे। उन्हें 27.3 ओवर में आर. अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
– इसके कुछ ही ओवर बाद अश्विन ने 31.5 ओवर में जो रूट (53) को भी पवेलियन लौटा दिया। रूट का कैच उमेश ने लिया।
– जयंत यादव ने मोईन अली (1) को lbw कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 5/80 रन था।
– दूसरे दिन भारत के लिए अश्विन ने दो तो वहीं शमी और जयंत ने 1-1 विकेट लिया।
पहली इनिंग में भारत ने बनाए 455 रन
– शुक्रवार सुबह भारत ने 317/4 रन के कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम के बाकी 6 बैट्समैन 138 रन और जोड़कर आउट हो गए।
– पहली इनिंग में भारत की ओर से विराट कोहली (167) हाईएस्ट स्कोरर रहे।
– वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 119 और आर. अश्विन ने 58 रन बनाए। अश्विन ने पहले टेस्ट में भी हाफ सेन्चुरी लगाई थी।
– जयंत यादव ने डेब्यू मैच में 35 रन की जरूरी इनिंग खेली। इसके अलावा बॉलिंग के दौरान एक विकेट भी लिया।
– इंग्लैंड के लिए मोईन अली और जेम्स एंडरसन ने 3-3 विकेट झटके।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!