शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मनियर इलाके में पति-पत्नी का शव फांसी पर लटका मिला। जब लोगों को मकान के बाहर तक बदबू आने लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को फांसी के फंदे से उतवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार फिलहाल मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मनियर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जब एक मकान से बदबू आई तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो दो लाेग फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। पुलिस को स्थानीय रहवासियों ने बताया कि ये दोनों पत्नी-पत्नी थे जिनके नाम रामसेवक भट्ट व शीला भट्ट है। ऐसा बताया जा रहा है कि उक्त दंपत्ति ने एक-दो दिन पहले फांसी लगाई हो। स्थानीय लोगों के मुताबिक रामसेवक भट्ट मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था और अपनी पत्नी के साथ मनियर में रह रहा था। रामसेवक के बच्चे भी हैं लेकिन वह इनके पास नहीं रहते। उक्त दंपत्ति ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
Be First to Comment