प्राचार्य ने नहीं कराया विद्यालय सेनेटाइज
शिवपुरी। शिवपुरी विकासखंड के शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय मुड़ेरी के 2 शिक्षक और 1 शिक्षिका पॉजिटिव निकले है
विद्यालय के प्राचार्य भरत भार्गव के द्वारा आज दिनांक तक विद्यालय को सेनीटाइज नही कराया गया स्टाफ द्वारा सेनीटाइज कराने की बात कही गई तो प्राचार्य द्वारा एफआईआर की धमकी दी गईं। साथी स्टाफ को सबसे पहले 22 अप्रैल को विद्यालय की 1 शिक्षिका पॉजिटिव निकली उसके बाद 28 अप्रैल को उच्च माध्यमिक शिक्षक पॉजिटिव निकले फिर आज दिनांक 1 मई को विद्यालय के खेलकूद शिक्षक पॉजिटिव निकले विद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्टाफ को जबरदस्ती विद्यालय बुलाया जा रहा है जबकि लोक शिक्षण संचनालय और कार्यालय कलेक्टर शिवपुरी का स्पष्ट आदेश है कि विद्यालय में केवल 10% स्टाफ उपस्थित होगा। मगर प्राचार्य द्वारा आज दिनांक इस प्रकार का कोई लिखित आदेश नहीं निकाला गया और न ही विद्यालय में थर्मलगन है और ना सैनिटाइजर और ना ही किसी प्रकार की एसओपी का पालन किया जाता है। प्राचार्य के द्वारा आज जब विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वारा कहा गया कि विद्यालय के एक और शिक्षक पॉजिटिव निकले है तो आप विद्यालय को सैनिटाइज कराइए इस पर विद्यालय के प्राचार्य द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक को एफआईआर की धमकी दी गई और कहा कि आप बार-बार फोन मत लगाइए मैंने सैनिटाइज कराया या नहीं कराया यह मेरी मर्जी है जिसको जवाब देना होगा दे दूंगा।
Be First to Comment