शिवपुरी। कोविड टीम श्योपुर से शिवपुरी ए ब्लड के लिए 100 किमी पहुंची और शिवपुरी जाकर आकाश शर्मा ने रक्त दान किया। सोनू और पवन नईवाल द्वारा उनका हौसला बढ़ाया गया और आकाश के साथ शिवपुरी पहुंच कर रक्त दान करवाया गया। ऐसे संकट की घड़ी में एक ओर जिस समय लोग घर पर छुपे बैठे है तो दूसरी और कुछ युवा अपनी एमपीपीएससी ंकी पढ़ाई छोड़ लोगों की मदद के लिए आगे आए है। इन छात्रों द्वारा श्योपुर में लोगो e-राशन e-food, e- वैक्सीन, e- काढ़ा e- blood, e-hlp e-yoga, e – vegetable e- madical, e-madical e-ऑक्सीजन , आदि की सुविधा दी जार ही है साथ ही इनकी team द्वारा corona मरीजों से बात करते है और उनका हौसला बढ़ाती है।
श्योपुर covid hlp team के ग्रुप maker पवन नईवाल ओर सोनू ने बताया है कि उनको समाज सेवा की प्रेरणा उनके सर राकेश नागर से मिली है। राकेश सर द्वारा भोपाल इंदौर से मिशन समर्पण की शुरुआत की गई, जिसके माध्यम से हम उनसे जुड़े ओर हमने पूरे एमपी में सभी जगह लोगों की मदद सोशल मीडिया ग्रुप मिशन समर्पण के द्वारा की, लेकिन हमें हमारे जिले की भी समस्या दिखी और सोन लोधा व पवन नईवाल ने मिलकर श्योपुर में भी सोशल मीडिया ग्रुप बनाया गया। शुरूआती दौरे मै हमारे साथ श्योपुर के कुछ सक्रिय युवाओं का भी साथ मिला लेकिन उनके काम को देख सभी संगठन ओर सभी राजनितिक पार्टी ओर युवा समाजसेवी का भी उनको सहयोग मिला। श्योपुर मे उनके ग्रुप में 400 लोग है। सक्रिय सदस्य 40 से 50 है। पवनद्वारा अवगत कराया गयाकि रोज उनकी team पुरे mp मे 200 से 300 लोगो की मदद करती है और श्योपुर से भी उनको अच्छा सहयोग मिल रहा है।
Be First to Comment