शिवपुरी| खोड कस्बे में कक्षा दसवीं की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस छानबीन में पता चला है कि छात्रा अपने क्लासमेट छात्र, सहेली, सहेली के भाई की वजह से परेशान थी। अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते थे। साजिश में सहेली की चाची भी शामिल थी। 10वीं की छात्रा 29 अप्रैल को सहेली के घर की कहकर निकली थी और शाम को पेड के नीचे शव मिला था। पुलिस छानबीन में खुलासा हुआ है कि सहेली का भाई और क्लासमेट छात्र उसे परेशान करते थे। अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते थे। इसमें सहेली और सहेली की चाची भी सहयोगी थी। पुलिस ने संबंधितों पर केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Be First to Comment