शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के तहत खिन्नी नाका ग्वालियर वायपास पर संचालित होटल युवराज के मैनेजर की चार-पांच लोगों ने मारपीट कर दी। इन लोगों में से सिर्फ 1 की पहचान हुई है। घटना के बाद उक्त युवक मौके से भाग गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
आलोक वर्मा ने बताया कि वह युवराज होटल पर मैनेजर है। बीते रोज 18 जून को रात के 12:30 बजे चार-पांच लोग आए और ठहरने के लिए कमरा मांगने लगे। जिस पर मैनेजर ने कहा कि पांच लोगों को एक रूम नहीं देंगे इसके लिए अलग से एक और रूम लेना होगा। इसी बात को लेकर उक्त युवक मैनेजर से बहस करने लगे और यह बहस इतनी बढ़ी कि सभी ने मिलकर मैनेजर की लात-घूसों से मारपीट कर दी और होटल के बाहर रखी कार में भी तोड़कर कर दी। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गए। होटल मैनेजर के अनुसार उनके से एक युवक का नाम कार्तिक जाट था बाकी के नाम उसे पता नहीं है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।