नई दिल्ली. विंटर सेशन के तीसरे दिन भी राज्यसभा में नोटबंदी को लेकर हंगामा हो रहा है। राज्यसभा में उड़ी हमले की तुलना नोटबंदी से करना वाले लीडर ऑफ अपोजिशन गुलाम नबी आजाद से बीजेपी ने माफी की मांग की है। साथ ही बीजेपी ने लोकसभा में अपने सांसदों को मौजूद रहने को लेकर व्हिप जारी किया है। शुक्रवार को संसद शुरू होने से पहले नरेंद्र मोदी ने अपने चेम्बर में सीनियर मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग की। लोकसभा में शुरू होते ही हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही टाल दी गई। बता दें कि लोकसभा में भी विपक्ष चर्चा चाहता है, सरकार भी तैयार है। पर विपक्ष वोटिंग वाले नियम के तहत चर्चा चाहता है जोकि सरकार को मंजूर नहीं है।नायडू का बयान एक्सपंज किए जाने से बीजेपी खफा…
– बीजेपी मांग कर रही है कि गुलाम नबी आजाद गुरुवार को राज्यसभा में दिए बयान पर माफी मांगे।
– आजाद ने कहा था कि आतंकी हमलों की बजाय लोग सरकार की नीतियों से ज्यादा मारे जा रहे हैं।
– इस पर नायडू ने तुरंत आजाद के बयान परा अापत्ति जताई थी। देर शाम मीटिंग के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही से आजाद का बयान हटा दिया गया, लेकिन इसके साथ ही नायडू का बयान बी एक्सपंज कर दिया गया। बीजेपी इससे नाराज है।
विपक्ष ने कहा- मोदी, जवाब दें, जेटली बोले- इसकी जरूरत नहीं है
– बीजेपी मांग कर रही है कि गुलाम नबी आजाद गुरुवार को राज्यसभा में दिए बयान पर माफी मांगे। आजाद ने कहा था कि आतंकी हमलों की बजाय लोग सरकार की नीतियों से ज्यादा मारे जा रहे हैं।
– उधर, कांग्रेस प्रधानमंत्री को राज्यसभा में बुलाने की मांग कर रही है।
– उधर, कांग्रेस प्रधानमंत्री को राज्यसभा में बुलाने की मांग कर रही है।
– नोटबंदी पर विपक्ष चर्चा के दौरान पीएम के सदन में मौजूद रहने की मांग कर रहा है।
Be First to Comment