अतुल जैन
बामौर कलां/26 जुलाई को नगर बामौर एवम ग्राम हसर्रा से 35 लोग भगवान भोलेनाथ के अभषेक के लिये सोरों से कांवड़ द्वारा गंगाजल लेने रवाना हुये इन यात्रियों को राकेश बाबा एवम ग्राम पंचायत हसर्रा सरपंच दयाराम लोधी हरनाम लोधी सीताराम पहारियाद्वारा तिलककर माला पहनाकर यात्रा के रवाना किया हसर्रा चौराहे पर परिजनों और सैकड़ो लोगो की मौजूदगी रही यात्रा शुभ हो सभी को शुभकामनाएं दी।यात्रा देशराज नरवरिया गायक कलाकार के नेतृत्व में रामदास लोधी,दशरथ कुशवाह,मलखान लोधी,छोटू लोधी,शिशुपाल,कल्याण,बादाम,प्रवेश,वीरसिंह,वीरन पाल, संजम पाल, विजयराम,बादाम,सरदार पाल, बलराम,अनेक,कृपाल,धारू, हनमत,अजब,महाराज ,रामसिंह,अमोल,देशराज,भरत,शेरसिंह,जयदेव, शोभराम,,चन्द्रपाल,प्रह्लाद,प्राणसिंघ,ब्रजेश,रामकिशन कुशवाह,रामलखन,एवम ड्डल्लू कोली आदि आज अपनी यात्रा को निकले जो करीब एक महीने पैदल कांवड़ लेकर मन्दिरो में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे।
Be First to Comment